Immunosin Syrup Faq’s

Faq's

Immunosin Syrup

कई लोगों द्वारा लम्बे समय तक जाॅचा एवं परखा गया होमियोपेथी काॅम्बिनेशन जो आपको और आपके प्रियजनों के चारों ओर मौसमी बिमारियों, जीवाणु एवं वाइरस संक्रमण तथा कोरोना जैसे वाइरस के खिलाफ मजबुत ढाल बनता हैं।

1यह किन लक्षणों में उपयोगी है?

अत्यन्त थकान, बार-बार संक्रमित होना, बार-बार सर्दी खाॅसी, बुखार आना मौसम में बदलाव के समय बिमार पडना

2इसका क्या प्रभाव है?

यह शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबुत करता है साथ ही इसे बढ़ाता भी है। जिससे शरीर विभिन्न संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हो जाता है

3यह कोरोना संक्रमण के संदर्भ में कितना प्रभावी है?

WHO एवं AAYUSH ने भी यह बताया है कि कोरोना एवं अन्य वायरस संक्रमण से वही लोग अधिक प्रभावित होते है जिनका प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो। अतः यह उत्पाद आपके प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत कर विभिन्न संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा ढाल बनाता है।

4क्या इसके कोई साइड इफेक्ट है?

इस उत्पाद के निर्माण के समय सबसे ज्यादा ध्यान इसकी उच्च गुणवत्ता के साथ इस पर भी रखा गया है कि इसके कोई साइड इफ़ेक्ट ना हो। साथ ही सारे टेस्ट के बाद हमने ये पाया भी है कि यह अपना प्रभाव तो अच्छे से देती ही है साथ ही इसका कोई साइड इफ़ेक्ट या किसी भी अन्य दवाई के साथ गलत रिएक्शन नही है।

5मुझे किसी तरह का संक्रमण नहीं है, क्या फिर भी मैं इसे ले सकता हूॅं?

संक्रमण होने से पहले ही इसे लेने से यह संक्रमण की संभावनाओं को पूर्णतः खत्म कर देता है अतः समस्या आने से पहले ही इसे ले लेना चाहिए।

6क्या मुझे इस दवाई की आदत तो नहीं पड़ जाएगी ?

बिल्कुल भी नहीं यह 100% स्टीराॅइड से मुक्त है ना ही इसकों लेने की आपको आदत पड़ेगी।

7इसे किस आयु वर्ग के लोग ले सकते है?

यह सिरप और ड्राप दोनों में उपलब्ध है दोनों ही किसी भी आयु वर्ग द्वारा लिए जा सकते है परन्तु छोटे बच्चों के लिए हम सिरप का सुझाव देगें !

8बाजार में कई सारे उत्पाद उपलब्ध है इम्यूनोसिन ही क्यों ?

इम्यूनोसिन बनाते समय इसके प्रत्येक घटक की शुद्धता का पूरी तरह ख्याल रखा गया है। अतः इसका प्रभाव थोड़े समय में ही देखने को मिलता है साथ ही लगातार सेवन करने पर भी इसमें किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता । जो इसे अन्य उत्पादों से बेहतर बनाता है यह आपकों लेने पर ही मालुम चल जायेगा।

9इसको कितने समय तक ले सकते है?

इसको लेने के साथ ही आपकों इसके प्रभाव दिखने शुरू हो जाऐगें, हालांकि लम्बे समय तक स्थायी प्रभाव यदि आप चाहते है तो हम कम से कम 3 महिने के सेवन का सुझाव देेते है